योरोप में 10 में से कम से कम एक डॉक्टर आत्मघाती या आत्म हत्या करने के विचारों का सामना कर रहे हैं. WHO के एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि योरोप में डॉक्टर और नर्स लगातार तनावपूर्ण व असुरक्षित परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गम्भीर असर पड़ रहा है.
Leave a Reply