मालदीव पहला ऐसा देश बन गया है जहाँ माँ से बच्चे में होने वाले एचआईवी, सिफ़लिस और हेपेटाइटिस बी, इन तिहरे संक्रमणों का उन्मूलन करने में सफलता मिली है. उधर, हेती में विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने चेतावनी दी है कि महिलाओं, बच्चों और विस्थापित परिवारों को भूख व कुपोषण का दंश झेलना पड़ रहा है
Leave a Reply