भारत के वैक्सीन भंडार से लेकर इंडोनेशिया के सुदूर द्वीपीय क्लीनिकों तक, एक शान्त डिजिटल क्रांति सीमाओं के पार स्वास्थ्यकर्मियों के बीच एक नया नाता जोड़ रही है. भारत में विकसित eVIN (Electronic Vaccine Intelligence Network), अब इंडोनेशिया में SMILE प्रणाली के रूप में नई जान फूँक रहा है. ये प्रणाली एक ऐसी डिजिटल जीवनरेखा बन गई है, जो वैक्सीन, दवाओं और आवश्यक आपूर्ति की वास्तविक समय में निगरानी करती है.
Leave a Reply