मध्य रात्रि के क़रीब आए भूकम्प के पहले झटके ने डॉक्टर अब्दुल मतीन सहक को उनके बिस्तर से नीचे गिरा दिया. दूसरा तेज़ झटका महसूस होने के बाद, उन्होंने लपक कर अपना फ़ोन उठा लिया. ये 31 अगस्त को हुआ, जब पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान का पर्वतीय क्षेत्र रिक्टर पैमाने पर 6.0 की तीव्रता वाले भूकम्प से दहल उठा. उसके बाद भी रुक-रुककर अनेक झटके महसूस किए जाते रहे.
Leave a Reply