कल्पना कीजिए एक ऐसी दुनिया की, जहाँ हर बच्चा सुरक्षित जन्म ले, हर महिला को समय पर, बिना किसी परेशानी के प्रसव सुविधा मिले, हर व्यक्ति को बिना किसी आर्थिक बोझ के दवाइयाँ और टीके उपलब्ध हों, और कोई भी इनसान केवल बीमारी की वजह से ग़रीबी में न धकेला जाए. यही सपना है सतत विकास लक्ष्य 3 (SDG Goal 3) का: सभी के लिए स्वास्थ्य और कल्याण.
Leave a Reply